Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झामुमो के युवा नेता सह सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान रायडीह और ढीपा पंचायत के पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विस चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. बैठक के दौरान जगत माझी ने बूथ और पंचायत कमेटी गठन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विस चुनाव मजबूती के साथ लड़ना है. जनहित में झारखंड सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. खासकर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लाभुकों को सहयोग प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जंगली दंतैल हाथी ने कई मकान तोड़े, छात्रावास की चहारदीवारी तोड़ी
उन्होंने बताया कि सांसद जोबा माझी की घोषणा के अनुरूप ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी में पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. मौके पर कई लोगों ने जगत माझी को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया. लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होंने मतदाताओं समेत कार्यकर्ताओं को बधाई दी और विस चुनाव में भी इसी तरह मेहनत करने को कहा. इससे पूर्व जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड कमेटी के सचिव किशोर खलखो की माता के निधन होने पर कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :आजाद समाज पार्टी ने सरकार पर लगाया अजा के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप
इस दौरान मानुएल बेक, बंधना उरांव, बबलू खान, अशोक बांदा, हरिलाल महतो, दिलीप महतो, संजीत महतो, मार्शलन सुरीन, बिरसा हेम्ब्रम, पौलुस बरजो, गेब्रियल चेरवा, सैमुएल हेम्ब्रम, अभिराम गुड़िया, नीरज बांदा, जुगल किशोर लकड़ा, बिट्टू महतो, मकरघ्वज महतो, कुंजू कुमार, वीरेंद्र दास, प्रेमिला महतो, पूनम देवी, जुली जोजो, गीता सुरीन, अनीता जाते, ऐलीना हेम्ब्रम व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : घंटों सड़क जाम में फंसे शिव मंदिर चित्रेश्वर आने-जाने वाले भक्त
Leave a Reply