Chakradharpur : बस में सफर कर रहे एक युवा यात्री की सजगता ने शनिवार को एक बच्चे को न सिर्फ बिकने से बचा लिया, बल्कि उसके भविष्य को भी अंधकार में जाने से बचा लिया. मामला चक्रधरपुर का है. जहां सृजन महिला विकास मंच द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की मदद लेकर एक व्यक्ति ने एक डेढ़ साल के बच्चे को बिकने से बचा लिया है. बच्चे को चक्रधरपुर पुलिस ने अपने पास थाना में सुरक्षित रख लिया है. बच्चे को बेचने की फिराक में लगे युवक से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल के बच्चे को लेकर लालमुन तांती नामक एक शख्स महालक्ष्मी बस में सफर कर रहा था. वह बंदगांव से चक्रधरपुर आ रहा था. इस बस में अंकित सरोज नामक एक युवक भी सफर कर रहा था. अंकित ने देखा कि लालमुन जिस बच्चे के साथ सफर कर रहा है, वह उसे बेफिक्र बस में छोड़ा हुआ है और बच्चा इधर-उधर चलती बस में डोल रहा है.
बच्चे को 40 हजार में खरीदकर 60 हजार में बेचने जा रहा था युवक
सफर के दौरान अंकित ने जब बच्चे को गौर से देखा तो उसके सिर पर जख्म के निशान दिखे. जब उसने बच्चे से पूछा कि उसे चोट कैसे लगी तो बच्चे को लेकर सफर कर रहे लालमुन ने बताया कि उसने बच्चे की पिटाई की है. बच्चा उसकी बात नहीं मानता है इसलिए वह हमेशा उसकी पिटाई करता है. ज्यादा उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उसका अपना बच्चा नहीं है. उसने इस बच्चे को 40 हजार रुपए में खरीदा है. अब वह इसे 60 हजार में बेचने ले जा रहा है. यात्री अंकित को बच्चे की हालत देख तरस आ गया और उसने उसके भविष्य को बचाने के लिए चाइल्ड लाइन को फोन लगाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन
डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज इसके बाद चाइल्ड लाइन चक्रधरपुर पुलिस को लेकर मारवाड़ी स्कूल के पास महालक्ष्मी बस का इंतजार करने लगी. जैसे ही बस मारवाड़ी स्कूल के पास पहुंची, पुलिस ने बच्चे को अपनी सुरक्षा में लेते हुए लालमुन तांती को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस लालमुन से बच्चे को लेकर चक्रधरपुर थाना में पूछताछ कर रही है. लेकिन लालमुन अलग-अलग बयान देकर पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहा है.
पुलिस में हिरासत में लिए गए युवक से कर रही है पूछताछ
बच्चा किसका है और कहां ले जा रहा था, इस सवाल पर वह गोलमटोल जवाब दे रहा है. बस यात्री अंकित सरोज ने बताया कि वह जमशेदपुर का रहने वाला है. चक्रधरपुर होते हुए जमशेदपुर जा रहा था. लेकिन जब उसने बच्चे के साथ हो रहे अन्याय को देखा तो रहा नहीं गया. उसने बच्चे को बचाने के लिए चाइल्ड लाइन को फोन लगाकर मदद मांगी. इधर सृजन महिला विकास मंच द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन ने भी इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सही समय पर बस से उतार कर बचा लिया. गोईलकेरा सब डिवीजन के चाइल्ड लाइन लीडर अनंत प्रधान ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंदगांव से एक बच्चे को चक्रधरपुर बेचने के लिए लाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने पूरी टीम को बच्चे को बचाने में लगा दिया. इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी गई. चक्रधरपुर थाना की मदद से बच्चे को बस से रेस्क्यू कर लिया गया. फिलहाल बच्चे को बेचने की फिराक में लगे युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment