Search

चक्रधरपुर : झारखंड प्रदेश शिक्षक संयुक्त मोर्चा का राजभवन के समक्ष धरना 21 जनवरी को

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक साबिर अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में रांची, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, चतरा, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा, गढ़वा जिला से शिक्षक शामिल हुए. अमीन अहमद ने बताया कि 21 जनवरी को पांच पंजीकृत संघों के मिलने से बना झारखंड प्रदेश शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मांगों के समर्थन में राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाना है. जिसमें झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ भी शामिल है. धरना में सभी जिलों से संघीय साथियों की शिरकत पर जोर दिया गया. सभी जिलों के प्रतिनिधियों की ओर से धरना में भागीदारी पर सहमति जताई गई. सभी जिलों से बैनर लगा कर वाहनों को रांची ले जाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि सभी जिलों में मीटिंग कर अधिक से अधिक शिक्षकों को धरना में शामिल कराने के लिए तैयार करें. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-will-protest-for-the-demand-of-bahda-tetlighat-road-construction/">किरीबुरू

: बहदा-तेतलीघाट सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण

701 शिक्षक गैर योजना मद में होंगे शामिल

अमीन अहमद ने बताया कि संघ के प्रयास से योजना मद के 701 शिक्षकों को गैर योजना मद में शामिल करने का प्रारूप शिक्षा विभाग ने तैयार कर मंत्री परिषद के सुपुर्द कर दिया है. मंत्री परिषद से स्वीकृति मिलते ही वित्त विभाग में संचिका भेज दी जाएगी. निकट भविष्य में सभी 701 शिक्षक गैर योजना मद में शामिल कर लिये जायेंगे. बैठक के दौरान तय हुआ कि धरना कार्यक्रम व संघ का संचालन के लिए कोष इकट्टा करना है. केंद्रीय कमेटी के बैंक खाता में सहयोग राशि जमा की जाएगी. झारखंड प्रदेश शिक्षक संयुक्त मोर्चा के मांगों के साथ उर्दू शिक्षक संघ की ओर से तीन प्रमुख मांगों को भी शामिल किया जाएगा. इनमें 4401 उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत पद पर नियुक्ति, उर्दू स्कूलों में सभी विषयों की पुस्तक उर्दू लिपि में और उर्दू के जानकारी शिक्षकों को उर्दू स्कूलों में ही पदस्थापित करने की मांग शामिल है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/wpse_comments_templateair-india-news-of-reconciliation-in-the-case-of-misbehavior-with-female-passenger-dgca-seeks-report/">दिल्ली

पुलिस ने कहा, फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला जल्द होगा गिरफ्तार, DGCA ने घटना की रिपोर्ट मांगी

ऑनलाइन बैठक में यह रहे शामिल

बैठक में अमीन अहमद, नसीम अहमद, डॉ यासमीन जहां, शमशेर आलम, अब्दुल गफ्फार, मो साबिर अहमद, रूबी तरन्नुम, फैजयाब आलम, अब्दुस्सत्तार, तौहीद आलम, मो फखरुद्दीन, मकसूद जफर हादी, एनामुल हक, गुलाम अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, असरार अहमद, नवाजिश रजा, राकिम अहसन आदि शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp