Search

चक्रधरपुर : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये संयुक्त देयता समूह गठन शिविर का हुआ आयोजन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को चक्रधरपुर के टोकलो स्थित सामुदायिक केन्द्र में बैठक सह संयुक्त देयता समूह गठन शिविर का आयोजन किया गया. प्रदान संस्था व एलांग दोलांग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वाधान में नाबार्ड एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से आयोजित इस शिविर में विभिन्न गांव की महिला समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित हुई. इस अवसर पर मुख्य रुप से नाबार्ड साकेत कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के डीआरएम कुमार अभिनव, लोन अधिकारी संजय पांडेय, प्रदान संस्था चक्रधरपुर के टीम को-ऑडिनेटर शिशिर कुमार साहु उपस्थित मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chaibasa-organizing-electricity-festival-under-the-bright-india-bright-future-electricity-2047-scheme/">चक्रधरपुर

: उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य बिजली 2047 कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित

महिलाओं को कम ब्याज पर दिया जा रहा लोन

[caption id="attachment_372586" align="aligncenter" width="512"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ckp-seminar-2.jpeg"

alt="" width="512" height="341" /> कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांव से पहुंची महिलाएं[/caption] कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के डीडीएम साकेत कुमार ने कहा कि कृषि के साथ-साथ बकरी पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन, सूअर पालन के जरिये गांव की महिलाएं अच्छी आमदनी कर सकती है. इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और परिवार में खुशहाली आएगी.  प्रदान संस्था के टीम को-ऑडिनेटर शिशिर कुमार साहु ने इसके तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देकर महिला समूह की महिलाओं को इससे जुड़ने की बात कहीं. वहीं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के लोन अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि महिला समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पचास हजार रुपये तक लोन कम ब्याज पर दिये जा रहे हैं. समूह की महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर लोन की राशि अदा करेंगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-workshop-organized-for-farmers-in-narsanda-village-of-sadar-block/">चाईबासा

: सदर प्रखंड के नरसंडा गांव में किसानों के लिए कार्यशाला आयोजित
[caption id="attachment_372590" align="aligncenter" width="503"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ckp-seminar-3.jpeg"

alt="" width="503" height="335" /> टोकलो सामुदायिक केन्द्र के बाहर लगाये गये स्टॉल[/caption]

स्टॉल लगाकर दी गई जानकारी,अधिकारियों ने लिया जायजा

इस अवसर पर एलांग दोलांग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. जहां तरह-तरह के बीज इत्यादि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई साथ ही अधिकारियों ने स्टॉल पर जाकर जायजा लिया. मौके पर हाइटेक एग्रो सॉलयूशन की ओर से भी कृषि संबंधित उपकरणों का स्टॉल लगाया गया था. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-villagers-meet-to-demand-construction-of-tribal-art-culture-building-in-gopalpur/">बंदगांव

: गोपालपुर में आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक 

यह रही उपस्थिति

इस मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक केरा शखा प्रबंधक विवेक कुमार, चक्रधरपुर सुमित कुमार, जिला समन्वयक युगेश्वर पान, प्रदान संस्था के मो. शाहबुद्दीन, सद्दाम हुसैन, उदय शंकर दास, मनीष कुमार, मीना देवी, लखिन्द्र प्रधान, सुखराम लोहरा, सारंगो प्रधान, अरुण प्रधान के अलावे विभिन्न गांव की महिला समूह की महिलाएं मौजूद थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp