Search

चक्रधरपुर: शिवलिंग स्थापना को बाघमारा में निकली कलश यात्रा

Chakradharpur: चक्रधरपुर प्रखंड के बाघमारा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा गांव के मंदिर से जोडो नदी तक गई. यहां पूजा अर्चना के बाद 196 श्रद्धालु हाथ एवं सिर पर कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर में 11 पुजारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कराई. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?

शिवलिंग की स्थापना के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

पुजारियों ने शिवलिंग की स्थापना के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. ग्रामीण रूपेश महतो ने बताया कि तीन दिनों तक मंदिर में आनुष्ठानिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस अवसर पर दिल किशोर महतो, पुलिसर महतो, रूपेश महतो, भरत महतो, रमेश सामड, अमित महतो, नितेश महतो समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/a-raiding-operation-was-conducted-in-the-forest-and-hilly-areas-of-guddi-and-karaikela-police-station-area/">चक्रधरपुर:

सात एकड़ में लगी अफीम की खेती किया नष्ट
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp