: सीआरपीएफ जवान अमित ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
विधायक सुखराम से है कई बीजेपी नेताओं के अच्छे संबंध
चक्रधरपुर के भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश नेताओं का बेहतर संबंध झामुमो के विधायक सुखराम उरांव से हैं. चक्रधरपुर में रामनवमी, दुर्गा पूजा, छठ पूजा जैसे आयोजन में विधायक सुखराम उरांव संरक्षक पद रहते पर हैं तो भाजपा नगर कमेटी के अधिकांश नेता व कार्यकर्ता अन्य पदों पर. वहीं ठेकेदारी के लिए भी भाजपा नेताओं का संपर्क झामुमो नेताओं से रहता है. इन सबके बीच जिला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का कमान सतीश पूरी को मिलने के बाद वे पार्टी को मजबूत करने में जुट गये. सतीश पूरी भी इस बात को समझते हुये भाजपा नगर कमेटी की पूरी टीम को ही बदलना चाहते थे. वे चाहते थे कि पिछले नगर परिषद् चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व हिन्दूवादी युवा नेता कमलदेव गिरि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करें. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-uncle-of-the-main-conspirator-of-kamaldev-murder-case-arrested/">चक्रधरपुर: कमलदेव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता का चाचा गिरफ्तार
कमलदेव के पार्टी ज्वाइन करने से हो सकता था फेरबदल
कमलदेव गिरि को जिला कमेटी में बड़ी जिम्मेवारी भी मिलने वाली थी. इसे लेकर तैयारियां भी शुरु कर दी गई थी, लेकिन भाजपा नगर कमेटी के कुछ लोग कमलदेव को पार्टी में आना नहीं देना चाहते थे, क्यों कि कमलदेव गिरि के पार्टी ज्वाइन करने से नगर कमेटी में भी फेरबदल होना तय था. कमलदेव गिरि वर्ष 2022 के नवंबर माह में बीजेपी ज्वाइन करने वाले थे, इसके लिए उन्होंने घोषणा भी हो चुकी थी. वे रांची जाकर पार्टी ज्वाइन करने का मन बना चुके थे, लेकिन 12 नवंबर की देर शाम कमलदेव गिरि की चक्रधरपुर के भारत भवन के समीप बम व गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से कुछ देर पहले ही वे भाजपा के जिला कमेटी के कुछ लोगों से मिलकर वापस घर आ रहे थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-winter-continues-friday-was-the-coldest-day-of-the-year/">किरीबुरू: सर्दी का सितम जारी, साल का सबसे ज्यादा ठंड भरा दिन रहा शुक्रवार

Leave a Comment