Chakradharpur (Shambhu Kumar) : कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर थाना का निरीक्षण किया. चक्रधरपुर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. इसके बाद उन्होंने चक्रधरपुर थाना में भवन निर्माण कार्य, थाना में बनाए सीसीटीवी कंट्रोल रुम, महिला थाना, जवानों के लिए थाना परिसर में बनाये गये आवास इत्यादि को देखा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चक्रधरपुर थाना के अधिकारियों से पूछताछ कर कई दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में केरला समाजम स्कूल के सफाईकर्मी की मौत
अपराध नियंत्रण पर अधिकारियों संग की चर्चा

इस दौरान डीआईजी अजय लिंडा ने आपराधिक घटना, चोरी इत्यादि घटना को रोकने के संबंध में थाना के अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों व जवानों को सजग रखने की बात कहीं. इस मौके पर पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी, आईपीएस पारस राणा, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार, महिला थाना प्रभारी मीना कुमारी के अलावे थाना के अधिकारियों के अलावे पुलिस जवान मौजूद थे.
[wpse_comments_template]