Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पिछले कुछ दिनों से बढ़ी अत्यधिक गर्मी के बाद मौसम विभाग ने हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के बाद शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चक्रधरपुर के प्रेम निवास के समीप लोगों के बीच ओआरएस पाउडर पैकेट व पानी बोतल बांटे गये. इस मौके पर मौजूद विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी राजशेखर रवानी, श्वेता रवानी ने राहगीरों, बच्चों, बुजुर्ग व रिक्शा, ठेला चालकों को ओरआरएस पाउडर का पैकेट व पानी बोतल दिया. साथ ही लोगों को लू से बचने संबंधित दिशा-निर्देश भी दिये गये. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावे हेल्पिंग हैंड्स संस्था के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-the-site-for-boring-was-selected-one-and-a-half-months-ago-yet-the-work-has-not-started/">Chakradharpur
: बोरिंग के लिए स्थल का डेढ़ माह पूर्व हुआ चयन, फिर भी काम नहीं हुआ शुरू [wpse_comments_template]
Chakradharpur : हीट वेव को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार ने बांटे ओआरएस व पानी बोतल

Leave a Comment