Search

चक्रधरपुर: ऊंचीबिता में महिला समूहों के लिये लिंकेज सेमिनार का हुआ आयोजन

Chakradharpur :  लीड्स संस्था द्वारा शनिवार को ऊंचीबिता आंगनबाड़ी केंद्र में स्वयं सहायता समूह के लिये लिंकेज सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में कुल 41 महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित परियोजना समन्वयक मो. इस्लाम अंसारी ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों में महिला संगठन का गठन तो हुआ. इस संगठन में लगभग सभी महिलाओं का जुड़ाव है. परंतु इन संगठनों का उद्देश्य सिर्फ पैसा जमा करने का होता है, जिससे कुछ समय में ही आपस में विवाद हो जाने के कारण संगठन टूट जाता है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-pg-department-laboratory-and-library-will-be-restored-with-internal-budget/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के पीजी विभाग, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी में इंटरनल बजट से होगी बहाली

आय सृजन के लिये मार्केटिंग के बताए गए उपाय

महिला संगठनों से जुड़कर स्वावलंबन बनने,  अपनी आय को बढ़ाने के उपाय,  आय सृजन के कार्य,  आय सृजन के लिये मार्केटिंग करने,  महिला संगठन को मजबूत करने के लिये नियमित बैठक,  सभी साथियों का उपस्थिति,  प्रत्येक बैठक के लिये एजेंडा तय करना,  झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशनल सोसाइटी एवं बैंक के साथ जुड़ाव,  जेएसएलपीएस एवं बैंक से मिलने वाले लोन और अन्य योजनाओं जैसे बैंक सीसी,  सीआइएफ,  रेवाल्विंग फंड आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-information-about-menstrual-hygiene-given-to-adolescent-girls-drawing-and-quiz-competition-conducted/">चक्रधरपुर:

किशोरियों को दी गई माहवारी स्वच्छता की जानकारी,  कराई गई चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp