Search

चक्रधरपुर : मेहनत से बदलती है किस्मत: विधायक सुखराम

Chakradharpur : चक्रधरपुर के रेलवे साउथ वेस्ट इंस्टीट्यूट में सेंट मेरिज स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव पहुंचे थे. विधायक ने समारोह में अपने संबोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत से किस्मत बदलती है. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मेहनत करते हैं. इसलिए मेहनत से पीछे नहीं हटें और जमकर मेहनत कर सफलता की बुलंदियों तक पहुंचे. [caption id="attachment_276038" align="aligncenter" width="431"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/kp-300x200.jpg"

alt="" width="431" height="287" /> समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुखराम उरांव.[/caption] इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-legal-empowerment-cum-mega-camp-organized-in-block-office-premises/">चक्रधरपुर

: प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सशक्तीकरण सह मेगा शिविर आयोजित

समारोह में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी दी प्रस्तुति

समारोह में बच्चों के साथ  साथ शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. बारी-बारी से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक छटा ने अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार का वितरण भी किया गया. 12वीं कक्षा विद्यालय के स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी चुने गए.

ये चुने गए स्टूडेंट ऑफ द ईयर

एलकेजी में सिदीक्षा शर्मा, यूकेजी समृद्धि पांडेय, कक्षा पहली सुश्री समद, कक्षा दूसरी वंशिका केडिया, कक्षा तीसरी शुभलक्ष्मी पांडा, कक्षा चौथी आराध्या कुमारी, कक्षा पांचवीं अंजली लोवादा, कक्षा छठवीं समर्थ खिरवाल, कक्षा सातवीं आरोही यादव तथा कक्षा आठवीं में पीयूष कुमार स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने गए. स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने जाने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया.

समारोह में ये थे मौजूद

समारोह में चक्रधरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, सेंट मेरिज स्कूल के चेयरमैन एएस माइकल, डायरेक्ट मेरी स्टेला माइकल, उप प्राचार्या तनुजा शुक्ला, शिक्षक  निशा साह, रवि पात्र, एस माइकल, नेहा कुमारी, रश्मि चौरसिया, सबा नाज, सुचित्रा रवानी, सुमन भेंगराज, भक्ति चौधरी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/basic-facilities-should-be-restored-in-chaibasa-railway-station-trishanu-rai/">चाईबासा

रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाए: त्रिशानु राय [wpdiscuz-feedback id="qclb1mj422" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp