Chakradharpur (Shambhu Kumar): विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को चक्रधरपुर में ई-रिक्शा रैली निकाली गई. जहां बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक अपना-अपना ई-रिक्शा लेकर पहुंचे थे. चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा व प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया
प्रखंड कार्यालय परिसर से निकाली गई रैली चक्रधरपुर के पवन चौक, रेलवे ओवर ब्रिज, इतवारी बाजार होते हुए चक्रधरपुर की चक्रधरपुर के पोटका पहुंची. मतदाता जागरुकता रैली के दौरान लोगों को मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली मतदाता शपथ
इससे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व मतदान को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ ली. इस मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : 3 अक्टूबर को जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, अमित शाह करेंगे जारीः शिवराज सिंह
Leave a Reply