Search

चक्रधरपुर : झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के महतो समाज का एक होगा सांगठनिक नाम

Chakradharpur (Rahul Hembrom) : कुड़मी भवन राखा आसनतलिया में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज जिला समिति की बैठक की गई. बैठक जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आदिवासी कुड़मी समाज ने 10 जुलाई को झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के सभी कुड़मी संगठनों के प्रतिनिधि सभा टोटेमिक कुड़मी-कुरमी महतो समाज के संगठन के नाम से करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-world-environment-awareness-day-celebrated-in-forest-rest-house-complex/">चक्रधरपुर

: वन विश्रामागार परिसर में मनाया गया विश्व पर्यावरण जागरुकता दिवस

तीनों राज्यों से ये होंगे मुख्य संरक्षक

इसमें मुख्य रूप से बंगाल से कुड़मी समाज के मुख्य संरक्षक अजीत महतो, झारखंड से शीतल ओहदार, लालटू महतो व लालचंद महतो, ओड़िशा से शशोधर महतो, मनोज महतो, दलगोविंद महतो बनाए जाएंगे. साथ ही प्रतिनिधि सभा में कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध कराने के लिए  20 सितंबर को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसे भी पढ़े : रणजी">https://lagatar.in/madhya-pradesh-the-new-king-of-ranji-cricket-defeated-41-time-champion-mumbai/">रणजी

क्रिकेट को मिला नया किंग, मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को ऐसे हराया

ये थे उपस्थित

कुड़मी समाज के संरक्षक नरेन्द महतो, प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो, समाजसेवी खगेश्वर महतो, अंकित महतो, प्रदीप महतो, विनोद महतो, श्यामलाल महतो, रवि महतो, रुपेश महतो, परशुराम महतो आदि. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mega-health-camp-will-be-held-in-panchando-on-july-3/">बहरागोड़ा

: तीन जुलाई को पांचांडो में लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp