Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में आजसू का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन होगा. शुक्रवार को चक्रधरपुर मानकी- मुंडा सभागार में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को मझगांव विधानसभा क्षेत्र के कुमारडुंगी, 28 अगस्त को मनोहरपुर विधानसभा के गोईलकेरा तथा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के चारमोड़ मैदान में कार्यक्रम होगा. चारमोड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र के 6780 चूल्हा प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : विस चुनाव लड़ने वाले नेताओं से कांग्रेस ने मांगा बायोडाटा
आजसू पार्टी द्वारा जिला में और भी कई कार्यक्रम होगा. जिला के सभी प्रखंडों में बेरोजगार लोगों की सूची बनानी है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू एनडीए का हिस्सा हैं. जहां भाजपा मजबूत है वहां पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. चाईबासा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में चक्रधरपुर, मनोहरपुर तथा मझगांव में पार्टी सशक्त और मजबूत है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन सालों से भाजपा की करारी हार हुई है. इसलिए इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में आजसू का पक्ष मजबूत है और तीनों विधानसभा में हम चुनाव लड़ेंगे. इस मौके पर मनोज सिंह, सिद्धार्थ शंकर महतो, सनातन प्रधान समेत अन्य मौजूद थे.