Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत स्थित खादी भंडार के पुराने कार्यालय के पास माओवादियों का एक बैनर लगाया गया है. सोमवार की सुबह पोस्टर लगा देख ग्रामीणों में दहशत है. इस पोस्टर में माओवादियों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए तीन कृषि कानून का विरोध किया है. माओवादियों ने कृषि कानून के खिलाफ किसान आन्दोलन को तेज और व्यापक बनाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई
में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान मालूम रहे कि देश के प्रधानमंत्री ने इस कानून को कुछ दिन पहले ही वापस लेने का फैसला किया है और इसकी औपचारिकता पूरी करनी बाकी है. वहीं माओवादी के शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा सहित उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद माओवादियों ने फिर से अपना खौफ दिखाना शुरू किया है. पोस्टर बैनर के जरिए माओवादी ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : केरा पंचायत में माओवादियों ने लगाया बैनर, क्षेत्र के लोगों में दहशत

Leave a Comment