: दलपतडीह पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से राणाडीह तक बनेगी पक्की सड़क
11 इमामबाड़ों से निकलता है मुहर्रम का जुलूस
[caption id="attachment_709968" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> निशान चढ़ाए जाने के दौरान ढोल व ताशा बजाते युवक.[/caption] चक्रधरपुर में कुल 11 इमामबाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकलता है. इधर मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने को लेकर शहर में विधि व्यवस्था, जुलूस निकाले जाने वाले रास्ते इत्यादि का चक्रधरपुर के थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार ने जायजा लिया. जायजा लेने के दौरान उनके साथ सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो. अशरफ व स्थानीय लोग भी मौजूद थे. सोमवार शाम चक्रधरपुर के ग्वाला पट्टी, बंगलाटांड, चांदमारी, मिल्ल्त कॉलोनी समेत अन्य स्थानों के इमामबाड़ों में निशान चढ़ाया गया. निशान चढ़ाये जाने के बाद शिरनी बांटे गए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment