Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पति के लंबी उम्र की कामना के लिए रविवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रख कर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने शाम को चांद निकलने से पहले पूजा-अर्चना की और चंद्र दर्शन के बाद व्रत तोड़ा और पति व अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं पति ने अपनी पत्नी को उपहार भी दिए. चक्रधरपुर के टाउन काली मंदिर में रविवार शाम सुहागिन महिलाएं पूजा अर्चना के लिए इकट्ठा हुईं, जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना की. वहीं कई महिलाओं ने घरों में करवा चौथ की पूजा की. शाम में चांद निकलने पर चांद की आरती उतारकर छलनी से पहले चांद को फिर पति को देखा. आखिर में पति ने महिलाओं को करवा से पानी पिलाकर व्रत पूरा कराया. करवा चौथ पर्व को लेकर घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाए गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कीताडीह के रोहित हत्याकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार