- षड्यंत्र के तहत झामुमो से निष्कासन का लगाया आरोप
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झामुमो से छह साल के लिए सस्पेंड हुए झामुमो के बुद्धिजीवी मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे. यह खुलासा खुद मसीह दास भुईयां ने सोनुआ स्थित पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि भाजपा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चम्पाई सोरेन से विचार-विमर्श हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में अवैध शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या
उनकी उपस्थिति में वे जल्द भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. भुईयां ने कहा कि षड्यंत्र के तहत उन्हें झामुमो से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. मसीह दास भूईंया ने कहा कि एनएच 320डी निर्माण के तहत चक्रधरपुर से गोइलकेरा तक बनी मुख्य सड़क निर्माण में अब तक रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है. ग्रामीणों के साथ वे सात अक्टूबर को चांदीपोस में मुख्य सड़क जाम करेंगे. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने बताया कि आंदोलन भाजपा के बैनर तले आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें : चतरा: शहीद जयमंगल पांडे व नादिर को दी गई श्रद्धांजलि