: हत्या के मामले में दोषी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा [caption id="attachment_394518" align="aligncenter" width="581"]
alt="" width="581" height="387" /> हांडी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथिगण[/caption] कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुजी आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर संयोजक सह समाजसेवी राजू प्रसाद कसेरा, उदय जायसवाल मौजूद थे. प्रथम पुरस्कार लोको कॉलोनी युवा संघ के रोहित को मिला. जबकि द्वितीय पुरस्कार लोको कॉलोनी युवा संघ के सूरज कुमार तथा तृतीय पुरस्कार टेबल लाइन के करमा को दिया गया. मौके पर डिक्की राव नंदेश्वर राव समेत काफी संख्या में कमेटी के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment