Chakradharpur (Shambhu Kumar) : गुलकेड़ा पंचायत के गुड़ासाई स्थित स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जन आरोग्य समिति के प्रखंड सामाजिक उत्प्रेरक दिनेश्वर प्रधान उपस्थित थे. इस दौरान दिनेश प्रधान ने 14 मार्च को स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में होने वाले जन आरोग्य दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि 14 मार्च को जन आरोग्य दिवस मनाया जाएगा. जहां अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी समिति के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इसमें ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी जाएगी. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को देने को कहा. मौके पर जन आरोग्य समिति के सभी सदस्यों के अलावे स्थानीय महिला व पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : राधा कृष्ण आठ पहर कीर्तन का हुआ समापन
Leave a Reply