Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जोवारी में विद्यालय के विभिन्न समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक प्रधानाध्यापक राय सुरीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय भवन का निर्माण 2012 में हुआ था. 12 साल बीतने के बावजूद इस भवन की मरम्मत नहीं होने के कारण यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. इस विद्यालय में ना तो शौचालय है, ना बाउंड्रीवाल है, ना पाकशाला है, यह विद्यालय पहाड़ी क्षेत्र एवं जंगल क्षेत्र में होने के कारण इस विद्यालय में तड़ित चालक भी नहीं है. बच्चों की संख्या को देखते हुए यहां बैंच डेस्क की कमी है. इस विद्यालय में अब तक बिजली का वायरिंग नहीं होने के कारण पंखा तक नहीं लग पाया है. इन सभी समस्या का समाधान होना काफी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आक्रोश रैली में पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरुद्ध हेमंत सोरेन का भाजपाइयों ने जलाया पुतला
मौके पर डॉ. विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस विद्यालय की समस्या का दूर करने के लिए डीसी एवं संबंधित पदाधिकारी से मिलकर सभी समस्याएं को दूर करने की मांग की जाएगी. इस मौके पर सुरसिंह गागराई, टिप्सोर सोय, राजनाथ सोय, पांडू सोय, मनोज सोय, रुईदास सोय, साधु चरण सोय, सोमनाथ सोय, कानू सोय, बुधन सिंह सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply