Search

चक्रधरपुर: सीएम के नाम खनन पट्टा, मंत्री-विधायक कर रहे टेंडर मैनेज- बाबूलाल

RAHUL HEMBROM Chakradharpur: शनिवार को चक्रधरपुर में आयोजित चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसेवक रहते हुए भी हेमंत सोरेन ने अपने नाम से खनन पट्टा लिया. मामला प्रकाश में आने पर खनन पट्टा सरेंडर करने से उनका अपराध कम नहीं हो जाता है. इसे भी पढ़ें: राजभवन">https://lagatar.in/jharkhand-news-raj-bhavan-summoned-chief-secretary-reply-sought-in-stone-lease-case/">राजभवन

तलब किये गये मुख्य सचिव, पत्थर लीज मामले में मांगा गया जवाब

जनता से रोजगार और भत्ता देने का वादा पूरा नहीं किया

उन्‍होंने सवाल उठाया कि चोर चोरी करने के बाद सामान वापस कर देने तो क्या उसे सजा नहीं होनी चाहिए? इसी सरकार के एक मंत्री ने प्रोत्साहन राशि अपने नाम पर आवंटित कर दी. मंत्री और विधायक टेंडर मैनेज कर रहे हैं. सरकारी अधिकारी भी लूट रहे हैं, पैसों की वसूली कर रहे हैं. जनता से रोजगार और भत्ता देने का वादा पूरा नहीं किया. ऐसी सरकार को सत्ता से हटाने, बर्खास्त करने की जरूरत है.

गांव में भी बनाएं अच्छी सरकार

[caption id="attachment_290953" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsr9a.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> कार्यक्रम में उपस्थित चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता.[/caption] चक्रधरपुर के रेलवे साउथ वेस्ट इंस्टिट्यूट में आयोजित दो विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाने की अपील की. कहा कि गांव में भी अच्छी और अपनी सरकार बनानी है. तभी समस्याएं दूर होंगी. रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

पूर्व सीएम ने पंचायत चुनाव की तैयारी पर मंडल अध्यक्षों की ली क्लास

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान झारखंड में शुरू हो गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने मंडल अध्यक्षों की क्लास ली. आरक्षण, आवंटित पद और उनकी स्थिति, चुनाव की रणनीति आदि बिंदुओं पर जानकारी ली. कहा कि पंचायत चुनाव में सभी पदों पर पार्टी के कार्यकर्ता लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. इसके लिए बैठक कर जीतने वाले प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाएं.

वादों से मुकारने पर सरकार पर साधा निशाना

सम्मेलन में भाजपा के नेताओं ने अपने संबोधन में झारखंड सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए. साथ ही सरकार पर अपने वादों से मुकारने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने जनता और युवाओं को ठगने का का किया है. सरकार राज्य की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है. इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. हेमंत सोरेन की सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रही है.

कार्यकर्ता सम्मेलन में ये लोग रहे शामिल

[caption id="attachment_290954" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsrb.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> कार्यक्रम में मंचस्थ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं पार्टी के पदाधिकारी.[/caption] अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, जिलाध्यक्ष विपिन पुरती, जेबी तुबिड, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रोम, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, मालती गिलुवा, संजय पांडेय, नंदजी प्रसाद, दिनेश चंद्र नंदी, सुशीला टोप्पो, ललित मोहन गिलुवा, इंद्रजीत सामड, अमरेश प्रधान, हरीश सामड, रोहित प्रधान, केदारनाथ नायक, कुश पुरती, गोपाल सिंह गांझू, रामकृपाल प्रधान, जगदीश पाट पिंगुवा, राजेंद्र मछुआ, दिनेश सुरीन, राकेश शर्मा, राजेश गुप्ता, शेष नारायण लाल, दीपक सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-40-mechanical-railway-employees-of-tatanagar-will-also-get-hra-mens-congress-has-taken-initiative/">जमशेदपुर:

टाटानगर के 40 मैकेनिकल रेल कर्मचारियों को भी मिलेगा एचआरए, मेंस कांग्रेस ने की पहल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp