Search

चक्रधरपुर : ट्रेड यूनियनों के बंद का मिला-जुला असर, बैरंग लौटे ग्राहक

Chakradharpur : चक्रधरपुर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत दो दिवसीय भारत बंद का सोमवार को मिला-जुला असर देखने को मिला है. निजी बैंकों को छोड़कर सभी बैंक में ताले लटके रहे. वहीं इस बंद का समर्थन करते हुए एलआइसी कर्मी और बैंक कर्मी अपने-अपने कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई. गौरतलब है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की मांगों में निजीकरण बंद करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने आदि कई मांगें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mla-sukhram-distributed-filarial-insect/">चक्रधरपुर

: विधायक सुखराम ने फाइलेरिया किट का किया वितरण

पोस्टऑफिस में भी लटका ताला

पोस्टऑफिस में भी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. चक्रधरपुर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के गेट पर ताला लटका रहा. कर्मचारियों ने बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि इस बंद का चक्रधरपुर के व्यावसायिक सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर कोई असर नहीं पड़ा. सभी ट्रेनें समय पर चल रही है. सडकों पर भी वाहनों की आवाजाही आम दिनों की भांति रही. बाजार और दुकानों में भी ग्राहकों की चहल पहल रही. शहर की गतिविधियां सामान्य है, किंतु बैंक, पोस्टऑफिस और एलआइसी के बंद रहने से सरकार को करोड़ों का वित्तीय घाटे का अनुमान है. [wpdiscuz-feedback id="z1cjs7ev7v" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp