: विधायक सुखराम ने फाइलेरिया किट का किया वितरण

चक्रधरपुर : ट्रेड यूनियनों के बंद का मिला-जुला असर, बैरंग लौटे ग्राहक

Chakradharpur : चक्रधरपुर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत दो दिवसीय भारत बंद का सोमवार को मिला-जुला असर देखने को मिला है. निजी बैंकों को छोड़कर सभी बैंक में ताले लटके रहे. वहीं इस बंद का समर्थन करते हुए एलआइसी कर्मी और बैंक कर्मी अपने-अपने कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई. गौरतलब है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की मांगों में निजीकरण बंद करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने आदि कई मांगें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mla-sukhram-distributed-filarial-insect/">चक्रधरपुर
: विधायक सुखराम ने फाइलेरिया किट का किया वितरण
: विधायक सुखराम ने फाइलेरिया किट का किया वितरण