Chakradharpur : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को फाइलेरिया किट वितरण का शुभारंभ विधायक सुखराम उरांव ने किया. विधायक ने सहिया सोदरा पाड़िया, मनी कुमारी, मलीमा कुमारी को फाइलेरिया किट देकर का योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मलेरिया निरीक्षक रामाधार साव ने बताया कि 785 सहिया को किट का वितरण किया जाना है, जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के द्वारा हो रहा है. इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष व केंद्रीय समिति के सदस्य राहुल आदित्य, झामुमो जिला सह सचिव प्रदीप महतो, दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, अनुमंडल अस्पताल के रवि भूषण सिंह, कृष्णा मुखी, झामुमो नेता टिंकू प्रधान, कालिया जामुदा, एएनएम गीतांजलि पुरती, उर्मिला महतो के अलावा विभिन्न गांव की सहियाएं उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-locks-hanging-in-lic-and-banks-workers-held-gate-meeting/">आदित्यपुर
: एलआईसी और बैंकों में लटके रहे ताले, कर्मियों ने की गेट मीटिंग

चक्रधरपुर : विधायक सुखराम ने फाइलेरिया किट का किया वितरण
