पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
राजनीतिक दलों का रहा है प्रमुख मुद्दा
बताया गया कि जिला सृजन के लिये संबंधित जिला के उपायुक्त के अनुशंसित प्रस्ताव पर प्रमंडलीय आयुक्त की अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात इसे प्रशासनिक इकाइयों के सृजन/पुनर्गठन हेतु गठित उच्चस्तरीय समिति के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाता है. उक्त समिति की अनुशंसा के आलोक में नए जिला सृजन के बिंदु पर समीक्षोपरांत सरकार द्वारा निर्णय लिया जाता है. ज्ञात हो कि चक्रधरपुर अनुमंडल को जिला बनाने की लंबे समय से मांग होती रही है. राजनीतिक दलों का चुनाव के समय यह अहम मुद्दा होता है. चुनाव में राजनीतिक दल जीतने पर चक्रधरपुर को जिला बनाने की अपने एजेंडे में भी शामिल करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें: सदन">https://lagatar.in/cm-said-in-the-house-1-36-lakh-crores-with-coal-companies-if-the-arrears-are-not-given-then-the-coal-will-not-be-allowed-to-go-out/">सदनमें CM ने कहा- कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़, बकाया नहीं दिया तो कोयला बाहर नहीं जाने देंगे “ताला लगा देंगे” [wpdiscuz-feedback id="qdo404aqt2" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment