Search

चक्रधरपुर : विधायक सुखराम ने सदन में उठाया चक्रधरपुर अनुमंडल को जिला बनाने का सवाल

 Chakradharpur :  चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को सदन में गैर सरकारी संकल्प के अंतर्गत चक्रधरपुर को जिला बनाने का प्रश्न उठाया. विधायक ने कहा कि यह सभा राज्य सरकार से अभिस्ताव करती है कि वह व्यापक लोकहित में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल को जिला बनाया जाए. जिसके उत्तर में कहा गया कि चक्रधरपुर अनुमंडल को जिला बनाने के संबंध में उपायुक्त की अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त की अनुशंसा के साथ प्राप्त नहीं है. इसे भी पढ़ें:  हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-husband-shot-and-killed-his-wife/">हजारीबाग:

पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

राजनीतिक दलों का रहा है प्रमुख मुद्दा

बताया गया कि जिला सृजन के लिये संबंधित जिला के उपायुक्त के अनुशंसित प्रस्ताव पर प्रमंडलीय आयुक्त की अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात इसे प्रशासनिक इकाइयों के सृजन/पुनर्गठन हेतु गठित उच्चस्तरीय समिति के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाता है. उक्त समिति की अनुशंसा के आलोक में नए जिला सृजन के बिंदु पर समीक्षोपरांत सरकार द्वारा निर्णय लिया जाता है. ज्ञात हो कि चक्रधरपुर अनुमंडल को जिला बनाने की लंबे समय से मांग होती रही है. राजनीतिक दलों का चुनाव के समय यह अहम मुद्दा होता है. चुनाव में राजनीतिक दल जीतने पर चक्रधरपुर को जिला बनाने की अपने एजेंडे में भी शामिल करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें: सदन">https://lagatar.in/cm-said-in-the-house-1-36-lakh-crores-with-coal-companies-if-the-arrears-are-not-given-then-the-coal-will-not-be-allowed-to-go-out/">सदन

में CM ने कहा- कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़, बकाया नहीं दिया तो कोयला बाहर नहीं जाने देंगे “ताला लगा देंगे”
[wpdiscuz-feedback id="qdo404aqt2" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp