: केयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में जेएलएन कॉलेज ने जीते तीन स्वर्ण समेत छह पदक
चक्रधरपुर : रामनवमी को लेकर विधायक सुखराम हर कमेटी को देंगे पांच-पांच हजार
Chakradharpur : गुरुवार की शाम चक्रधरपुर नगर के पुराना बस्ती गुंडिचा मंदिर परिसर में रामनवमी सेंट्रल कमेटी की बैठक अध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह कमेटी के संरक्षक अशोक षाड़ंगी, विधायक सह कमेटी के संरक्षक सुखराम उरांव उपस्थित रहे. बैठक में सचिव संजय पासवान ने शांति समिति की बैठक में लिए गए प्रस्तावों को रखा. वहीं सभी अखाड़ा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. बैठक में कहा गया कि जहां भी इमामबाड़ा के समीप से झंडा गुजरता है, वहां पुलिस जवानों को तैनात किया जाए. जुलूस के मार्ग में साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था की जाए. जिन अखाड़ा समितियों ने अब तक लाइसेंस रीन्युअल नहीं कराया है, वह आठ अप्रैल तक कर दें. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jln-college-won-six-medals-including-three-gold-in-ku-inter-college-athletics-tournament/">चक्रधरपुर
: केयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में जेएलएन कॉलेज ने जीते तीन स्वर्ण समेत छह पदक
: केयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में जेएलएन कॉलेज ने जीते तीन स्वर्ण समेत छह पदक

Leave a Comment