Search

चक्रधरपुर : रामनवमी को लेकर विधायक सुखराम हर कमेटी को देंगे पांच-पांच हजार

Chakradharpur : गुरुवार की शाम चक्रधरपुर नगर के पुराना बस्ती गुंडिचा मंदिर परिसर में रामनवमी सेंट्रल कमेटी की बैठक अध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह कमेटी के संरक्षक अशोक षाड़ंगी, विधायक सह कमेटी के संरक्षक सुखराम उरांव उपस्थित रहे. बैठक में सचिव संजय पासवान ने शांति समिति की बैठक में लिए गए प्रस्तावों को रखा. वहीं सभी अखाड़ा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. बैठक में कहा गया कि जहां भी इमामबाड़ा के समीप से झंडा गुजरता है, वहां पुलिस जवानों को तैनात किया जाए. जुलूस के मार्ग में साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था की जाए. जिन अखाड़ा समितियों ने अब तक लाइसेंस रीन्युअल नहीं कराया है, वह आठ अप्रैल तक कर दें. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jln-college-won-six-medals-including-three-gold-in-ku-inter-college-athletics-tournament/">चक्रधरपुर

: केयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में जेएलएन कॉलेज ने जीते तीन स्वर्ण समेत छह पदक

व्यवस्था हम सभी को मिलकर करनी है : विधायक

सेंट्रल कमेटी की बैठक में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि रामनवमी आस्था का पर्व है. उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा. व्यवस्था हम सभी को मिल कर करनी है. अखाड़ा स्थल पवन चौक में बेहतर लाइट की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पूजा को और बेहतर करने के लिए प्रत्येक लाइसेंसी कमेटी को पांच-पांच हजार रुपए सहयोग देंगे. वहीं भाजपा नेता सुरेश साव ने प्रत्येक कमेटी को पांच-पांच लीटर केरोसीन उपलब्ध कराने की बात कही.

बैठक में ये लोग थे मौजूद

रामनवनमी केंद्रीय समिति की बैठक में राजेश शुक्ला, गणेश मुखी, सोमनाथ रजक, डिक्की राव, दुर्गा प्रसाद महतो, विनोद साहू, सुरेश साव, गोनू जायसवाल, कुमार विवेक, शंभू साव, रमेश ठाकुर, रामप्रताप बर्मन, अनूप दूबे, छोटू ठाकुर, अनूप सिंह, डिक्की मंडल , निक्कू सिंह आदि लोग मौजूद थे. [wpdiscuz-feedback id="w4oix3dyjy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp