Search

चक्रधरपुर : पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने जिउतिया पूजा की

Chakradharpur : बुधवार को माताओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए विधिवत रुप से जिउतिया की पूजा की. माताओं ने निर्जला उपवास रखकर पुत्र के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखा. जिउतिया पूजा चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती सीढ़ी घाट तथा क्षेत्र के विभिन्न घरों पर की गई. पुरानाबस्ती सीढ़ी घाट पर बुधवार की शाम सैकड़ों महिलाएं पहुंच कर जिउतिया व्रत की पूजा अर्चना की. पूजा स्थल पर माताओं ने चिल्हो सियारो की पूजा की. भगवान को विभिन्न प्रकार के फल और फूल चढ़ाकर प्रार्थना की. पूजा के दौरान पंडितों ने व्रतधारी माताओं को जीवित्पुत्रिका व्रत के साथ जीमूत वाहन की कथा सुनाई. मालूम हो कि जिउतिया पूजा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभिन्न घरों में होती है. व्रतधारी माताओं ने बुधवार की शाम स्नान कर पूर्वजों को तेल, खल्ली जल का दान कीं. गुरुवार को माताएं सूर्याेदय के बाद उपवास तोड़ेंगी. मंगलवार को नहाय खाय के साथ जिउतिया पूजा का तीन दिवसीय कार्यक्रम आरंभ हो गया है. वहीं जिउतिया पूजा को लेकर चक्रधरपुर बाजार में भारी भीड़ उमड़ी थी. पूजा सामग्री खरीदने को दुकानों में दिनभर भीड़ देखी गयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp