Chakradharpur (Shambhu Kumar) : रांची में जमीन से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने देर शाम मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद जोबा माझी ने हेमंत सोरेन को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. वहीं लोकसभा चुनाव में सिंहभूम से ऐतिहासिक जीत पर हेमंत सोरेन ने जोबा माझी को बधाई दी. इसे भी पढ़ें : अयोध्या">https://lagatar.in/ayodhya-six-officers-suspended-for-negligence-in-construction-of-ram-path-and-laying-of-sewer-line/">अयोध्या
: राम पथ के निर्माण, सीवर लाइन बिछाने में लापरवाही के आरोप में छह अधिकारी निलंबित इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत पर कहा कि सच हमेशा सच होता है और न्यायपालिका ने सच का साथ दिया. न्यायालय के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विरोधियों की साजिश नाकाम हुई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/a-group-of-30-pilgrims-left-from-ranchi-for-amarnath-darshan/">रांची
से अमरनाथ दर्शन के लिए 30 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हमें पूरा भरोसा था कि झारखंड के गरीब और दबे कुचले की आवाज हेमंत सोरेन को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने आज के दिन को झारखंड की राजनीति का अहम दिन करार देते हुए कहा कि करोड़ों झारखंडियों की यह जीत है. मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. [wpse_comments_template]
Chakradharpur : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली सांसद जोबा माझी, कहा- सच की हुई जीत

Leave a Comment