Nitish Thakur
Chaibasa: सांसद जोबा माझी व विधायक जगत माझी ने शुक्रवार को गोइलकेरा के सोनुवा में ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सोनुवा कुइड़ा पथ से रेंगालबेड़ा तक 02.55 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास के पश्चात रेंगालबेड़ा गांव में ग्रामीणों को सांसद जोबा माझी ने संबोधित किया.
जोबा माझी ने कहा कि यहां लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी. पूरा गांव टापू के समान है. ग्रामीणों की जरूरत को देखते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसकी निगरानी ग्रामीण करें.
विधायक जगत माझी ने कहा रेंगालबेड़ा गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब यहां के लोग आवागमन में अच्छी सड़क का उपयोग करेंगे. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान किये सभी वादों को पूरा करेंगे.
शिलान्यास कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सड़क निर्माण की खबर से पूरा गांव खुश नजर आया. इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और नृत्य के साथ स्वागत किया.
मौके पर पूर्व मुखिया फूलचंद जामुदा, अमित अंगरिया, आरईओ के कनीय अभियंता पप्पू कुमार, उदय सिंह पूर्ति, राहुल पूर्ति, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, संजय जामुदा, प्रेम पूर्ति, किशोर दास, विजय जोंको, दीपक माझी, सारंगधर महतो समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया