Shambhu Kumar
Chakradharpur : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द सरेंडर करें, वर्ना दर्दनाक मौत मारे जाएंगे. डीजीपी बुधवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यायल के सीआरपीएफ कमांडेंट कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. यह प्रेसवार्ता पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विलायती टोला में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों के बारे में मीडिया को जनकारी देने के लिए आयोजित की गई थी. डीजीपी ने चक्रधरपुर के सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जवानों ने साहस का परिचय दिया है. मुठभेड़ में जो दो नक्सली मारे गये हैं उन्होंने कई निर्दोषों की जान ली होगी, कई ब्लास्ट किये होंगे, अनगिनत जगहों पर बम लगाए होंगे.
भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान जब्त
डीजीपी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान मिले हैं, जिसमें कई नक्सलियों के नाम, पता, फोटो आदि भी मिले हैं. इससे उनकी पोल खुल गई है. बाकी बचे नक्सलियों का भी जल्द सफाया होगा. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में हमारे एक जवान के हाथ में गंभीर चोट लगी है. जवान का हर संभव इलाज कराया जाएगा.
समस्याओं का समाधान उग्रवाद या हथियार से नहीं
डीजीपी ने कहा कि 30-35 साल पहले नक्सलवाद, गरीबी, जातिवाद, समंतवाद की आड़ में नक्सली का नाम देकर लूट-खसोट किया जाता था. अब वह समय नहीं रहा. झारखंड में खुशहाली फैल चुकी है, गांव-गांव में स्कूल हैं, अच्छी सड़कें हैं. राज्य में महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसे मिल रहे हैं. केन्द्र व राज्य सरकार बड़े पैमाने पर विकास योजनाएं चला रही हैं. पुलिस व जनता के बीच जो संवाद है वह हमेशा रहेगा. कहा कि अगर क्षेत्र में समस्याएं हैं, तो उपका समाधान उग्रवाद या हथियार से कभी नहीं हो सकता. झारखंड से हर हाल में नक्सलियों का खात्मा होगा. मौके पर आईजी अखिलेश कुमार झा, नक्सल अभियान के विशेषज्ञ आईजी साकेत कुमार सिंह, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर, सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के कमांडेंट अंबुज मुथल, एसपी अभियान पारस राणा, डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी संदीप मीणा, एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी, थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत रांची व पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई अन्य वरीय पुलिस अधीकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : कॉमेडी किंग एहसान कुरैशी रांची पहुंचे, देवेश खान से मिले
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3