Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर के एक युवक के साथ चक्रधरपुर-खरसावां रोड स्थित पुरनियां हाई स्कूल के पास अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. युवक का नाम भागीरथ राव उर्फ रोहित है. बताया जाता है कि सोमवार रात करीब आठ बजे भागीरथ राव टाटा नगर से बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर लौट रहा था. इसी दौरान पुरनियां हाई स्कूल के पास ऑल्टो कार पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर जबरन बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही अपराधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद बंदूक दिखाकर दहशत फैलाते हुए मोबाइल फोन, नकदी व पेटीएम के माध्यम से रुपये लूट लिये.
युवक किसी तरह जान बचाकर चक्रधरपुर के बोरदा के समीप पहुंचे और लोगों को मामले की जानकारी दी. इस घटना से चक्रधरपुर-खरसावां मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. शाम के बाद सफर करना जोखिमभरा हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment