नए वस्त्र देकर मकर संक्रान्ति एवं टुसू पर्व की शुभकामनाएं दीं
इस अवसर पर मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी एवं सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद राम, उपाध्यक्ष शिवचरण महतो, सचिव श्याम सुंदर महतो, सह सचिव गणेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश महतो ने सभी को असहायों व जरूरतमंदों को नए वस्त्र देकर मकर संक्रान्ति एवं टुसू पर्व की शुभकामनाएं दीं.यह थे उपस्थित
[caption id="attachment_1000329" align="aligncenter" width="600"]class="size-full wp-image-1000329" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/13-jan-ckp-kambal-1-r.jpg"
alt="" width="600" height="338" /> कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग.[/caption] इस मौके पर आसनतलिया पंचायत की मुखिया कैरी बोदरा, ग्राम मुंडा जगदीश महतो, लक्ष्मण महतो, प्रभात कुमार महतो, कमलेश महतो, समाजसेवी बलराज हिंदवार, करण महतो, रोमित सिंह, प्रदीप महतो अशोक महतो, दाशरती महतो के अलावे समिति व ट्रस्ट के अन्य सदस्य व स्थानीय महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : SDPO">https://lagatar.in/sdpo-attack-case-dhanbad-police-raid-to-arrest-jmm-leader-300-tonnes-of-illegal-coal-recovered/">SDPO
पर हमला मामला: JMM नेता की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस का छापा, 300 टन अवैध कोयला बरामद [wpse_comments_template]