Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के जामिद पंचायत की ठेसापीड़ गांव में शुक्रवार को झामुमो युवा नेता सह दिशोम गुरू आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने ग्रामीणों की उपस्थिति में 100 केवीए बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन किया. इस दौरान गांव में बिजली की समस्या दूर होने पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहने से लोग बिजली समस्या से जूझ रहे थे. अब नया ट्रांसफार्मर लग जाने से इस समस्या का समाधान हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60वीं बटालियन ने मनाया 52वां स्थापना दिवस
इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, चक्रधरपुर प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान, अमर बोदरा, मनोज डांगिल, प्रभात रंजन महतो, राकेश महतो, अनिल महतो, दीपक महतो, कृति तांती, प्रदीप महतो, राजेश महतो, मुकेश महतो, पिंटू गांगुली, मानकी चाकी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.