Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में आगामी सितंबर माह में नगर निकाय चुनाव होने की संभावना है. सरकार ने सीटों को लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है. रोस्टर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. चुनाव आयोग ने अध्यक्ष पद में किसी तरह का आरक्षण नहीं लगाया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को अनारक्षित अन्य में ही रखा गया है.
वार्ड पार्षद सीटों पर भी बदलाव नहीं
इसके अलावा सभी वार्ड पार्षद के आरक्षण में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. 2015 में जिस तरह से चुनाव हुआ था. उसी तरह से इस बार भी चुनाव होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रविंद्र पांडे ने कहा कि जिला निर्वाचन की ओर से चुनाव को लेकर तैयारी आरंभ हो गई है. मतदाता की सूची पूरी कर ली गई है. चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन काम में लग जाएगा. चक्रधरपुर नगर निकाय व चाईबासा नगर निकाय में एक साथ चुनाव होना है. चाईबासा में सिर्फ अध्यक्ष पद का उप चुनाव होना है. मिथिलेश ठाकुर के विधायक सह मंत्री बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है.