Search

Chakradharpur : पीरुडीह गांव में 10 दिनों से बिजली नहीं, ग्रामीणों ने की बैठक

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की चन्द्री पंचायत के पीरुडीह गांव में 10 दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण परेशान है. बीते दिनों तेज आंधी बारिश के कारण पीरुडीह गांव में जगह-जगह बिजली के खंभे व तार गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये थे. इसके बाद से गांव में अब तक बिजली बहाल नहीं हो पायी है. गांव में बिजली की समस्या रहने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों के बुलावे पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई बैठक में उपस्थित हुये. साथ ही गांव में घूमकर बिजली की समस्या का जायजा लिया. ग्रामीणों ने डॉ. गागराई से कहा कि गांव में बिजली नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण खासकर रात में सांप-बिच्छू का खतरा भी बना रहता है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-cm-champai-soren-will-do-the-bhoomi-pujan-of-burudih-dam-guest-house-on-june-23/">Ghatshila

:  बुरुडीह डैम गेस्ट हाउस का 23 जून को भूमि पूजन करेंगे सीएम चंपाई सोरेन

एक-दो दिन में गांव में बिजली बहाल हो जाएगी - कार्यपालक अभियंता

समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलखो को फोन कर बिजली नहीं रहने के संबंध में जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गांव में बिजली बहाल कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है. एक-दो दिन में गांव में बिजली बहाल करा दी जाएगी. वहीं इस दौरान समाजसेवी डॉ.विजय सिंह गागराई ने पिछले दिनों गांव में एक किसान के व्रजपात से मरने वाले एक भैंस के बारे में भी जानकारी लेते हुये पीड़ित किसान से मिलकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर खिरोद चंद्र महतो, बाबू महतो, मांगी पान,अभिषेक महतो, आयुष महतो, रोशन महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp