: बुरुडीह डैम गेस्ट हाउस का 23 जून को भूमि पूजन करेंगे सीएम चंपाई सोरेन
Chakradharpur : पीरुडीह गांव में 10 दिनों से बिजली नहीं, ग्रामीणों ने की बैठक

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की चन्द्री पंचायत के पीरुडीह गांव में 10 दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण परेशान है. बीते दिनों तेज आंधी बारिश के कारण पीरुडीह गांव में जगह-जगह बिजली के खंभे व तार गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये थे. इसके बाद से गांव में अब तक बिजली बहाल नहीं हो पायी है. गांव में बिजली की समस्या रहने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों के बुलावे पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई बैठक में उपस्थित हुये. साथ ही गांव में घूमकर बिजली की समस्या का जायजा लिया. ग्रामीणों ने डॉ. गागराई से कहा कि गांव में बिजली नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण खासकर रात में सांप-बिच्छू का खतरा भी बना रहता है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-cm-champai-soren-will-do-the-bhoomi-pujan-of-burudih-dam-guest-house-on-june-23/">Ghatshila
: बुरुडीह डैम गेस्ट हाउस का 23 जून को भूमि पूजन करेंगे सीएम चंपाई सोरेन
: बुरुडीह डैम गेस्ट हाउस का 23 जून को भूमि पूजन करेंगे सीएम चंपाई सोरेन
Leave a Comment