Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज की एएनएम व जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने पौष्टिक भोजन के फायदों के बारे में बताया. छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के लिए संतुलित नाश्ता एवं पौष्टिक भोजन बनाकर पेश किया. छात्राओं ने पीलिया, मलेरिया, उच्च रक्तचाप, दस्त, हृदय रोग व अन्य बीमारियों के लिए अलग-अलग आहार की व्यवस्था की.
साथ ही रोग की स्थिति के अनुसार किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए और किनसे बचना चाहिए, इसकी भी जानकारी दी.
कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो, प्राचार्य व छात्राओं ने शैक्षणिक एवं सामाजिक प्रयास की सराहना की. प्रबंधक नरसिंह महतो ने कहा कि आने वाले समय में ये छात्राएं न केवल रोगियों की देखभाल में सक्षम होंगी बल्कि समाज को संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी. इस मौके पर कॉलेज की सभी छात्राएं मौजूद थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment