Chakradharpur (Rahul Hembrom) : चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय स्थित बार भवन में चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलिवार को संपन्न हुआ. इसके साथ ही उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ललन कुमार ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुब्रत कुमार प्रधान व सचिव मुरारी प्रधान का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर बार एसोसिएशन द्वारा चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीओ को सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-tonto-chief-complains-to-deputy-commissioner-about-irregularities-in-pmgsy-road-demands-investigation/">चाईबासा:
टोन्टो की मुखिया ने उपायुक्त से की सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत, जांच की मांग [caption id="attachment_349692" align="aligncenter" width="530"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ckp-bar-association-1.jpeg"
alt="" width="530" height="353" /> एसडीओ को मांग पत्र सौंपते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी[/caption]
कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता
मौके बार फिर चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सुमन कुमार चौरसिया, ज्वाइंट सेक्रेट्री (लाइब्रेरी)दिलीप कुमार प्रधान, ज्वाइंट सेक्रेट्री (एडमिनिस्ट्रेशन)मौसमी मुखी, ट्रेजरर नरेश कुमार महतो, असिस्टेंट ट्रेजरर कदम बोदरा, गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र कांडेयांग, विद्यासागर मिश्रा, हरिपद प्रमाणिक, चतुर्भुज साव, बबीता रानी महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनिवास प्रधान, मदन लाल, अनंत महतो, पीके बेहरा, अभिषेक सिंह, लक्ष्मी महतो, लीलावती गिरि आदि मौजूद थे.
Leave a Comment