Chakradharpur (Shambhu Kumar) : विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बंदगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. सभी ने शपथ ली कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं, मर्यादा को बनाए रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : पलामू: पाटन में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी को भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस मौके पर अंचल कार्यालय के सीआई बसंत कुल्लू, प्रधान लिपिक बाबुचरण सिंह मुंडा, बीर भारत हांसदा के अलावे अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : डीसी ने चाईबासा विधानसभा के कई बूथों का किया निरीक्षण
Leave a Reply