Search

चक्रधरपुर : चैती छठ पर छठ व्रतियों ने दिया सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य

Chakradharpur : लोक उपासना का पर्व चैती छठ के प्रति लोगों की आस्था हाल के वर्षों में काफी बढ़ी है. चक्रधरपुर में अब चैती छठ का आयोजन को विस्तार मिल रहा है. यही वजह है कि चक्रधरपुर के नदी घाटों में हर साल व्रतियों के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरूवार को चैती छठ के पावन अवसर पर चक्रधरपुर के संजय नदी स्थित पुराना बस्ती सीढ़ी घाट, सोनुवा रोड स्थित मुक्तिनाथ धाम समेत अन्य घाटों में संध्या अर्घ्य देने के लिए व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. व्रतियों ने अस्तचलगामी भगवान सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य अर्पित किया और परिवार के साथ ही समाज के कल्याण की कामना की. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jln-college-won-six-medals-including-three-gold-in-ku-inter-college-athletics-tournament/">चक्रधरपुर

: केयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में जेएलएन कॉलेज ने जीते तीन स्वर्ण समेत छह पदक

नहीं कराई गई छठ घाटों की सफाई, हुई परेशानी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Ckp-Chhath-2-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इस बार चक्रधरपुर के नदी घाटों में पर्व को लेकर साफ-सफाई का अभाव दिखा. चक्रधरपुर नगर परिषद ने किसी भी घाट की साफ-सफाई नहीं कराई. वहीं जागरूक समझे जाने वाले चक्रधरपुर के स्वयंसेवी, राजनीतिक संगठनों आदि ने भी इस भी नदी-घाटों की सफाई कराने की ओर ध्यान ही नहीं दिया. इससे व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई.

शुक्रवार को संपन्न होगा चैती छठ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Ckp-chhath-3-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को व्रती अर्घ्यदान करेंगे. इसके साथ ही चैती छठ भी संपन्न हो जाएगा. चैती छठ को लेकर प्रशासन ने भी कोई विधि-व्यवस्था मुहैया नहीं कराई है. घाटों में एक भी जवान कहीं नजर नहीं आए. वहीं चक्रधरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष केडी साह ने इस बार सपरिवार घर में ही छठ का संध्या अर्घ्य दिया. घर की छत पर बने कुंड में छठ व्रत का पालन किया गया. [wpdiscuz-feedback id="8ya666q0eo" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp