Chakradharpur : पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने शहर के नदी-तालाबों में श्रद्धा की डुबकी लगाई. मोक्षदायिनी डुबकी लगाने के लिए चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र और आसपास के नदी-तालाबों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नदी घाटों में अहले सुबह उमड़ी भीड़ से उत्सव सा माहौल रहा. शुक्रवार को अहले सुबह पवित्र स्नान के लिए शहर के संजय नदी और ब्राह्मणी नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना व दान-पुण्य किया. सबसे अधिक भीड़ संजय नदी की पुरानी बस्ती छठ घाट पर रही. इस दिन विशेष महत्व होता है. इसके अलावे बलिया घाट, मुक्तिनाथ धाम घाट, बोड़दा पुल, पंप रोड, दंदासाई वार्ड संख्या पांच स्थित नदी समेत शहर के अन्य नदी घाटों पर महिला-पुरुषों ने आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर गरीब जरूरतमंदों के बीच दान-पुण्य किया. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई. वहीं ओड़िया समाज के लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर परंपरा के अनुसार नदी में केले के पेड़ से बने नाव में पान, सुपारी, पैसे, अगरबत्ती और दीया रखकर जल में प्रवाहित किया. पुरानीबस्ती की युवतियों ने घरों के आगे आकर्षक रंगोली बनाई.
पुरानी बस्ती के युवाओं ने किया खिचड़ी भोग का वितरण
[caption id="attachment_187748" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-KHICHDI-1-300x170.jpg"
alt="" width="300" height="170" /> पुरानी बस्ती में खिचड़ी भोग का वितरण करते युवक.[/caption] कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चक्रधरपुर शहर के संजय नदी सीढ़ी छठ घाट में स्नान और पूजा करने आए लोगों के बीच पुरानी बस्ती के युवाओं ने खिचड़ी भोग का वितरण किया. अहले सुबह स्नान के बाद महिलाओं ने नदी तट पर पूजा अर्चना की. पूजा के बाद घर लौटने के दौरान पुरानी बस्ती के युवाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल से खिचड़ी भोग लिया. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुरानी बस्ती के युवाओं द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया जाता है. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना, समाजसेवी सदानंद होता, अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी, संजय षाड़ंगी, प्रेमचंद मोदक, राजेश जेना, शिव मोहंती, हिमांशु जेना, संजय मोदक, राहुल मोदक आदि का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment