: रेकी करने आया नक्सली कमांडर मुर्गी उर्फ विश्वनाथ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
दोनों पालियों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण
पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण रही. मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन आइआइटी एवं अन्य वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली गई. अनुमंडल भर में बने परीक्षा केंद्रों में इन विषयों के कुल नामांकित 330 में से 317 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जबकि 13 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए.इंटर में 249 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए शामिल
वहीं द्वितीय पाली में इंटर में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली गई. इंटर की परीक्षा में इन विषयों के कुल नामांकित 264 में से 249 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी उवि में 34, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल में 42, कारमेल उवि में 19, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में 66, ईश्वर पाठक उवि मनोहरपुर में एक तथा संत अगस्तीन महाविद्यालय मनोहरपुर में 87 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.डीईओ समेत अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित करने के लिये अधिकारी भी सजग दिखे. पश्चिमी सिंहभूम जिले की जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर समेत अन्य शिक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परीक्षा का जायजा लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार ने शहर के उर्दू टाउन उवि समेत अन्य परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का निर्देश दिया.अब 26 मार्च को होगी परीक्षाएं
25 मार्च को अवकाश है. जिसके बाद 26 मार्च को दोनों पालियों में पूर्ववत परीक्षाएं संचालित की जाएगी. 26 मार्च को पहली पाली में मैट्रिक की वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. वहीं इंटर कला में इलेक्टिव लैंग्वेज कंप्लसरी तथा आइएससी एवं आइकॉम की एडिशनल लैंग्वेज विषय की परीक्षा होगी. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-acb-caught-karlajodi-panchayat-servant-taking-11-thousand-bribe/">चाईबासा:एसीबी ने करलाजोड़ी पंचायत सेवक को 11 हजार घूस लेते पकड़ा [wpdiscuz-feedback id="druubvoov5" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment