Search

चक्रधरपुर : नववर्ष के अवसर पर गुलजार रहे पिकनिक स्थल, मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा

Chakradharpur : नववर्ष 2022 का जश्न मनाने के लिए शनिवार को शहरवासी व सैलानियों से चक्रधरपुर का पिकनिक स्थल गुलजार रहा. बोदड़ा पुल, पंप हाउस पुल, पेसुवा डैम, मां कंसरा मंदिर, मां केरा मंदिर, मां पाउड़ी मंदिर, चेलाबेड़ा, लोहरदा झरना, रेलवे क्षेत्र के महात्मा गांधी उद्यान, बाल उद्यान, बर्टन लेक आदि स्थलों में लोग पिकनिक का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे. मंदिरों में पूजा करने भी पहुंचे. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए पुलिस बल शहर से लेकर पिकनिक स्पॉट तक तैनात किए गए थे. नववर्ष के उपलक्ष्य पर समाजसेवी सह भाजपा नेता राजू कसेरा ने पिकनिक सह मिलन समारोह का आयोजन बांझीकुसुम नदी तट पर किया. इसमें लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. वहीं स्वादिष्ट व्यंजन का भी लोगों ने आनंद उठाया. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल

हिरणी व नकटी डैम में पहुंचे सैलानी

नववर्ष के उपलक्ष्य पर शनिवार को हिरणी फॉल, नकटी डैम व कंसरा मंदिर में सैलानियों की भीड़ जुटी, श्रद्धालुओं ने कंसरा मंदिर में पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. हिरणी जलप्रपात और नकटी डैम में भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. हिरणी फॉल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp