चक्रधरपुर : चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना

Chakradharpur : चक्रधरपुर शहर के कई मोहल्लों में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की धूम है. दूसरे दिन बुधवार की शाम व्रतियों ने खरना किया. दिनभर उपवास के बाद शाम में खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जना उपवास शुरू हो गया. बुधवार को दिन भर उपवास रखकर व्रतियों ने शाम में नदी-तालाब में स्नान किया. इसके बाद घर में नेम निष्ठा के साथ खरना का प्रसाद बनाया. सबसे पहले छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गुरुवार की शाम छठ घाटों पर पहुंचकर व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. अगले दिन शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का समापन होगा.
Leave a Comment