Search

चक्रधरपुर: दिव्यांग महिला के खाते से उड़ाए एक लाख 56 हजार रुपये

Chakradharpur : चक्रधरपुर पुलिस थाने के पूर्व चौकीदार नरेंद्र तांती की दिव्यांग बेटी फूलेश्वरी देवी को गांव के ही पांच युवकों ने धोखाधड़ी का शिकार बना लिया. उसके बैंक खाते से एक लाख 56 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. चौकीदार की दिव्यांग बेटी को राशि की धोखाधड़ी कर निकासी की जानकारी स्टेट बैक चक्रधरपुर शाखा में पहुंचने पर मिली. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-madhu-became-the-president-of-chandravanshi-society-holi-meeting-ceremony-on-25/">चक्रधरपुर:

चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष बने मधु, 25 को होली मिलन समारोह

पिता के निधन के बाद मिले थे रुपये

फूलेश्वरी देवी के मुताबिक उसके पिता नरेंद्र तांती चक्रधरपुर पुलिस थाने में चौकीदार थे. उनके निधन के बाद एक लाख 66 हजार रुपये मिले थे. यह रकम  उसने भारतीय स्टेट बैंक चक्रधरपुर शाखा में जमा कर दी थी. कुछ माह पूर्व 9 हजार रुपये की निकासी की थी. पुन: मंगलवार को रकम की निकासी के लिये बैंक आई तो पता चला कि खाता में मात्र एक हजार रुपया है. यह सुनकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत बैंक मैनेजर से संपर्क किया और पैसे निकासी की जानकारी ली. बैंक में पासबुक इंट्री की गई तो पता चला की बैंक खाते से बारी-बारी से एक लाख 56 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है.

गांव के युवक के मोबाइल पर आता था निकासी का मैसेज

फूलेश्वरी देवी शारीरिक रूप से दिव्यांग है. उसने बैंक खाता खोलने के लिए गांव के युवक गोमिया सवैयां का सहयोग लिया था. बैंक में उसी युवक का मोबाइल नंबर भी दिया गया था. बार-बार रकम की निकासी होती रही, लेकन फूलेश्वरी को इसका पता भी नहीं चला, क्योंकि पैसा निकासी संबंधी मैसेज गोमिया सवैयां के मोबाइल नंबर पर आता था. पीड़िता के मुताबिक इस धोखाधड़ी में गांव के गोमिया सवैयां के अलावा सुदर्शन हेंब्रम, गोपाल हेंब्रम, संजय नायक व रामलाल नामक युवक शामिल हैं. इंट्री कराने पर इन पांचों युवकों का नाम खाते में दर्ज हुआ है. सभी पांच युवकों ने मिलकर धोखाधड़ी की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp