Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के
गोईलकेरा प्रखंड के कैरम गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो
गई. बताया जाता है कि बुधवार की रात कैरम गांव निवासी
गुरवा माझी अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था, इसी दौरान एक जहरीला सांप ने उसे काट
लिया. इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने घरवालों को
दी. तत्काल घर वालों ने सांप को खोजकर उसे मार
दिया. देर रात होने के कारण व गाड़ी नहीं मिलने की वजह से परिजन
गुरवा माझी को अस्पताल ले जाने के बजाए
झाड़फूक कराने में जुट
गये. इस बीच उसकी
तबियत ज्यादा बिगड़
गई. गुरुवार अहले सुबह
गुरवा माझी को
ईलाज के लिए
गोईलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
दिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-your-plan-is-organized-by-your-government-at-your-doorstep-in-simdi-panchayat-bhawan/">चाकुलिया
: सिमदी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित मरे सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
इधर,
गोईलकेरा अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया
गया. वहीं परिजन अस्पताल में भी मरे हुए सांप को लेकर
घुमते देखे
गए. इधर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर डा. नंदू होनहागा ने कहा कि जब भी किसी व्यक्ति को सांप काटे तो उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, झाड़फूंक के चक्कर में न
पड़े. अगर
गुरुवा माझी का समय पर
ईलाज किया जाता तो उसकी जान
बचायी जा सकती थी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-day-night-football-match-organized-in-sukrudih-team-of-barposh-fc-became-the-winner/">चक्रधरपुर
: सुकरूडीह में डे नाइट फुटबॉल मैच आयोजित, बड़पोश एफसी की टीम बनी विजेता [wpse_comments_template]
Leave a Comment