की विधि व्यवस्था पर सरयू राय ने उठाए सवाल, स्वर्ण व्यवसायी से मुलाकात की
इस तरह बदमाशों ने छीनी चेन
बताया गया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे शहर के पुराना रांची रोड स्थित सतनाम इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक रमेश छाबड़ा की धर्मपत्नी रानी छाबड़ा साप्ताहिक कीर्तन में शामिल होने के लिए गुरुद्वारा गई थीं. गुरुद्वारा में चप्पल खोलने के बाद सीढ़ी से ऊपर चढ़ रही थी. इसी बीच झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्य महिला के पीछे-पीछे गुरुद्वारा में प्रवेश कर गए. एक युवक बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा गुरुद्वारा के अंदर जाकर पानी पीने का बहाना करते हुए सीढ़ी तक जा पहुंचा और महिला के गर्दन पर झपट्टा मार कर सोने का चेन छीन कर फरार हो गया.सीढ़ी से गिर गई महिला
झपट्टा मारने के कारण महिला सीढ़ी से गिर पड़ी. जिससे महिला को हल्की चोट लगी. महिला हल्ला मचाती, तब तक झपट्टा मार बदमाश फरार हो गए. इधर, गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला से लूट की घटना कैद हो गई. जिसकी मदद से संदिग्धों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-golmuri-the-addict-snatched-the-mobile-of-the-home-guard-jawan-attacked-with-a-rod-and-knife-when-he-protested-the-accused-arrested/">जमशेदपुर: गोलमुरी में नशेड़ी ने होमगार्ड जवान का मोबाइल छीना, विरोध करने पर रॉड व चाकू से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment