Chakradharpur : चक्रधरपुर में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का कार्यालय खुल गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष ताराकांत सिजुई ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया. प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष ताराकांत सिजुई ने कहा कि कार्यालय के खुलने से आम लोगों की समस्याएं सुनीं जा सकेंगी. विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की स्थिति और प्रगति की निगरानी और समीक्षा की जा सकेगी. लाभुक और फरियादी कार्यालय आकर अपनी बात व समस्याएं रखें. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-on-february-27-the-sixth-free-health-camp-will-be-held-in-kaima/">गुड़ाबांदा
: 27 फरवरी को कईमा में छठा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा समिति उनकी कठिनाइयों को दूर करेगी. किसी कार्य के विलंब होने पर सूचना भी दें, ताकि अधिकारी, कर्मचारियों से इसका कारण पूछा और कार्य का ससमय निस्तारण किया जा सके. मौके पर मेलानी बोदरा, प्रदीप कुमार महतो, गोविंद प्रधान, अमित मुखी, विजय सिंह सामड, कमलेश गागराई उपस्थित थे. समिति के उपाध्यक्ष कृष्णा नायक और सदस्य संजीदा खातून किसी कारणवश उद्घाटन में उपस्थित नहीं हुए. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का खुला कार्यालय

Leave a Comment