Chakradharpur : अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के सभागार में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तत्वावधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एएनएम के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरकेएसके एवं विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम की रूपरेखा, युवा मैत्री केंद्र, पियर एजुकेटर का चयन, किशोर स्वास्थ्य दिवस, क्लब मीटिंग, बाल विवाह के कारण, खतरा एवं प्रभाव तथा बाल विवाह कम करने हेतु विभिन्न मंचों का इस्तेमाल पर चर्चा की गई. एएनएम को उनकी संभावित भुमिका से भी अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : भाजपाइयों ने मोमबत्ती जलाकर दी शहीदे आजम राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम अंसारी , प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एएनएम, बीटीटी(आरकेएसके), सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रखंड समन्वयक एवं क्लस्टर समन्वयक का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कपाली मेडिकल दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो को गोली मारी
[wpdiscuz-feedback id=”hrlucgg9rd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″][/wpdiscuz-feedback]