Search

Chakradharpur : मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए चलाया जाएगा उन्मुखीकरण कार्यक्रम

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. यह बात प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सतपति ने कही. वे मंगलवार को चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय सभागार में आयोजित शिक्षकों की गोष्ठी में बोल रहे थे. गोष्ठी दो पाली में हुई. पहली पाली में सभी कोटि के उच्च, मध्य एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा दूसरी पाली में सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सतपति ने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर 18 से 26 जून तक विभिन्न विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जाना है. इस दौरान छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण पर भी चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-instructions-given-to-blo-for-voter-list-revision-work/">Chakradharpur

: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को दिए निर्देश

अन्य कई मुद्दों पर भी हुई चर्चा

कहा गया कि साइकिल वितरण योजना 2020-21, 2021-22, 2022-23 का बैंक एकाउंट, आइएफसी कोड, बैंक नाम सुधार कर हार्ड एवं सॉफ्ट कापी कार्यालय में जमा करनी है. साथ ही साइकिल वितरण योजना हेतु वर्ष 2024-25 का कुल नामांकन भी जमा करेंगे. सावित्री बाई फुले योजना के लिए कुल नामांकन, जर्जर भवन, नया भवन, जर्जर शौचालय, नया शौचालय के लिए आवेदन करने को कहा गया. शत फीसद क्लास प्रोग्रेशन, यू डायस के ड्राप बाक्स में पड़े बच्चों को शून्य करने, रसोईयों का आयुष्मान, वृद्धा पेंशन, 2024-25 का कुल नामांकन और नया नामांकन पर भी चर्चा की गई. शैक्षणिक कैलेंडर, एसएमएसी पुनर्गठन, नव भारत साक्षरता मिशन के तहत सर्वे और केंद्र स्थापना, आधार की उपलब्धता, प्रोजेक्ट इंपैक्ट आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान बीपीओ बलराज कपूर, पवन कुमार सिंह, सीआरपी, बीआरपी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp