Search

चक्रधरपुर: भाषा संस्कृति बचाना हमारा उद्देश्य,  कुड़माली भाषा का हो रहा विस्तार -परीक्षा नियंत्रक

Chakradharpur: भाषा संस्कृति को बचाना हमारा उद्देश्य है, कोल्हान विवि में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा का विस्तार हो रहा है. राज्य में कुड़माली भाषा का विस्तार हो रहा है. सरकारी नौकरी से लेकर कई क्षेत्र में भाषा की मांग हो रही है. यह बात कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कही. रविवार को वे चक्रधरपुर के शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा में आयोजित टोटेमिक कुड़मी प्रतियोगिता परीक्षा 2021-22 के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाषा के बिना कुछ भी हासिल नहीं हो सकता है. सबको एकजुट होकर भाषा पर पूरी गंभीरता से कार्य करना होगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-health-checkup-will-be-done-on-4th-and-5th-of-polling-personnel-seeking-exemption-from-election-duty-by-telling-ill/">जमशेदपुर

: बीमार बता चुनाव ड्यूटी से छूट मांगने वाले मतदानकर्मियों की 4 व 5 को होगी स्वास्थ्य जांच

प्रशस्ति पत्र एवं मेडल का किया गया वितरण

[caption id="attachment_301977" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/02may10a.jpg"

alt="" width="300" height="240" /> छात्रा को प्रशस्ति पत्र देते डॉ. अजय कुमार चौधरी.[/caption] सम्मान समारोह में नौ केंद्र के 79 टॉपर तथा 582 प्रतिभागी विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल का वितरण किया गया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल जेएलएन कॉलेज के प्रचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार ने कहा कि मातृभाषा की पहचान मां माटी से जुड़ा हुआ है. इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों का हौसला बढ़ता है. विद्यार्थी निरंतर अध्ययन करते रहें, उनके अध्ययन से राज्य व देश का विकास होता है.

सम्मान समारोह में ये लोग रहे उपस्थित

[caption id="attachment_301979" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/02may10b.jpg"

alt="" width="600" height="292" /> समारोह में उपस्थित कुड़माली भाषा के विद्यार्थी.[/caption] टोटेमिक कुड़मी प्रतियोगिता परीक्षा के बोर्ड अध्यक्ष सह कुड़माली साहित्यकार शंकरलाल महतो, एमपीएस के डायरेक्टर बलराज हिंदवार, सूर्या नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर गौरीशंकर महतो, झारखंड आंदोलनकारी दिनेश महतो, कुड़माली भाषा विकास के सचिव ओमप्रकाश महतो, गणेश्वर महतो, नरेंद्र महतो, ग्राम मुंडा चंदन महतो, आंगद महतो, पंडित महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: बर्लिन">https://lagatar.in/modi-said-in-berlin-no-one-will-win-the-war-inflation-increased-due-to-ukraine-crisis/">बर्लिन

में बोले मोदी- जंग में किसी को जीत नहीं मिलेगी, यूक्रेन संकट से बढ़ी महंगाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp