Search

चक्रधरपुर : प. सिंहभूम के दो ताइक्वांडो खिलाड़ी नेशनल रेफरी सेमिनार में उत्तीर्ण

Chakradharpur : रांची के एसवी पब्लिक स्कूल धुर्वा में 22 मई से तीन दिवसीय नेशनल रेफरी सेमिनार का आयोजन झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से किया गया. जिसमें झारखंड के 24 जिलों से कुल 84 रेफरियों ने हिस्सा लिया. वहीं पश्चिमी सिंहभूम से ताइक्वांडो खिलाड़ी रमेश गिरि और भानु प्रताप शर्मा ने हिस्सा लिया और उत्तीर्ण भी हुए. सेमिनार नेशनल रेफरी अमर बाउरी और आंध्र प्रदेश के इंटरनेशनल रेफरी संतोष श्रीरंगम के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-savita-kumari-of-jln-college-is-set-to-be-blamed-for-taking-bribe-from-students/">चक्रधरपुर:

छात्रों से घूस लेने के मामले  में जेएलएन कॉलेज की सविता कुमारी पर गाज गिरना तय

जून से नई नियमावली

वर्ल्ड ताइक्वांडो की ओर से एक जून से नई नियमावली लागू की जाएगी. यह सेमिनार इसी को ध्यान में रखकर आयोजित की गई. इधर जिला से दो खिलाड़ियों के उत्तीर्ण होने पर पश्चिमी सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही आगे और अच्छा तथा खेल में  निष्पक्ष निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-attempted-theft-by-cutting-a-shed-in-a-mobile-shop/">चक्रधरपुर:

छप्पर काटकर मोबाइल दुकान में चोरी का किया प्रयास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp